Home छत्तीसगढ़ देवी दर्शन करने गए इंजीनियर के घर चोरी

देवी दर्शन करने गए इंजीनियर के घर चोरी

10
0
Spread the love

रायपुर

पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर के घर कल रात चोरी हो गई। इंजीनियर परिवार के साथ मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा गए थे । तब उनके घर में चोरी की एक बड़ी घटना हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

टिकरापारा स्थित रावतपुरा फेस 1 निवासी देवेंद्र मत्स्यपाल के घर से गहने, नगद समेत करीब 7 लाख रुपये के सामान पार कर दिए। देवेंद्र की सूचना पर पुलिस मौके पर जांच कर रही है। पुलिस कॉलोनी और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज से चोरों की पड़ताल कर रही है। इलेक्ट्रानिक की दूकान-गोदाम में परसो रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर दूकान में लगे शटर का ताला तोडक? गोदाम में रखा इलेक्ट्रानिक सामान कुल 2 लाख की चोरी कर ले गया।