Home देश  दिल्ली में डीटीसी बस ने ले ली बच्ची की जान गुस्साए लोगों...

 दिल्ली में डीटीसी बस ने ले ली बच्ची की जान गुस्साए लोगों ने किया पथराव

19
0
Spread the love

नई दिल्ली । सब्जी मंडी के मल्कागंज इलाके में  डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। घटना की वजह से रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस पहुंची। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अफसर के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे सब्जी मंडी थाने की पुलिस को हादसे के बारे में कॉल मिली। कॉलर ने बताया कि मल्कागंज चौक के पास डीटीसी बस के पहिए के नीचे एक बच्ची कुचल गई है। इस सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। देखा कि मौके पर 50/60 लोग बस के आसपास थे। हादसे की वजह से गुस्साए लोगों ने डीटीसी बस पर पथराव किया। उसकी खिड़कियों के सोर शीशे तोड़ दिए। हादसे के फौरन बाद ही बस से कुचली बच्ची को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल भेज दिया था। जहां घायल बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी पहचान 12 वर्षीय कोमल के तौर पर हुई। वह सातवीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने घटनास्थल से डीटीसी ईवी बस को जब्त कर लिया। बस के ड्राइवर को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पूछताछ में आरोपी ड्राइवर की पहचान 40 वर्षीय शेर सिंह के तौर पर हुई। वह पिछले 3 महीने से रूट नंबर 212 (आनंद विहार से आनंद पर्वत) पर डीटीसी बस में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा है। सब्जी मंडी थाने की पुलिस ने चश्मदीद के बयान पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्ची परिवार के साथ कबीर बस्ती, मल्कागंज में रहती थी। घर में माता पिता के अलावा एक छोटी बहन है।