Home मनोरंजन Bigg Boss 18: विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच नॉमिनेशन टास्क...

Bigg Boss 18: विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच नॉमिनेशन टास्क के दौरान हुई लड़ाई 

10
0
Spread the love

बिग बॉस 18 के शुरुआती एपिसोड में ही कंटेस्टेंट्स की एक दूसरे से तू तू-मैं मैं शुरु हो गई है। शो को शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता है और घर के अंदर एटीट्यूड और बदतमीजी को लेकर झगड़े शुरू हो गए हैं। 

'बिग बॉस 18' में पहला नॉमिनेशन

बिग बॉस 18 में पहले नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी कंटेस्टेंट्स को एक साथ बुलाकर नॉमिनशन की प्रक्रिया पूरी की गई। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच गजब की तकरार होते देखने को मिल रही है। 

बिग बॉस 18 में इस सीजन का पहला टास्क होगा, जिसमें बाजी पलटती देखी जाएगी। नए-नए दोस्त एक दूसरे के दुश्मन बन सकते हैं। इस दौरान चाहत पांडे की विवियन डिसेना से बहस होते देखने को मिलेगी। सामने आए प्रोमो में वकील गुणरत्न सदावर्ते को अन्न-जल त्याग देने की भी बात करते देखा जा सकता है। 

करणवीर मेहरा ने गुणुरत्न को किया नॉमिनेट

लेटेस्ट प्रोमो में करणवीर मेहरा, गुणरत्न को नॉमिनेट करते हैं। वह कहते हैं कि गुणुरत्न उन्हें अलग ही केस लगते हैं। यह सुनते ही गुणरत्न भी करणवीर को नॉमिनेट कर देते हैं। गुणरत्न कहते हैं कि वह उन्हें नहीं जानते। इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। 

विवियन और चाहत पांडे में लड़ाई

इसी प्रोमो में विवियन डिसेना को चाहत पांडे नॉमिनेट करती हैं। वह तर्क देती हैं कि विवियन बहुत घमंडी हैं, उनमें एटीट्यूड है। तब विवियन कहते हैं कि ये एटीट्यूड तभी आता है, जब सामने वाला बदतमीजी करता है। इसके बाद विवियन और चाहत आपस में भिड़ जाते हैं।

कौन जाएगा जेल?

बिग बॉस 18 के पहले टास्क में करणवीर, ईशा और अविनाश को एक विशेष अधिकार दिया गया है। उन तीनों को ये अधिकार है कि वह एक सदस्य को चुनें, जो जेल में बंद रहेगा। करणवीर ने गुणरत्न का नाम लिया, तो गुणरत्न कहते हैं कि वह भूख हड़ताल करेंगे, अन्न त्याग देंगे, लेकिन जेल नहीं जाएंगे।