Home देश BPSC शिक्षक रहें सतर्क, शिक्षा मंत्री के बड़े एक्शन से बढ़ेंगी चुनौतियां

BPSC शिक्षक रहें सतर्क, शिक्षा मंत्री के बड़े एक्शन से बढ़ेंगी चुनौतियां

11
0
Spread the love

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य में जिन शिक्षकों ने गलत तरीके से और फर्जी प्रमाण पत्रों पर नियुक्ति पायी है। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई जल्द होगी। दशहरा के बाद संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार होगी। इस मामले में निगरानी विभाग के स्तर से भी जांच जारी है और कार्रवाई भी हुई है।

उन्होंने यह भी कहा कि काउंसलिंग के बाद शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की गहराई से जांच करायी जाएगी। यदि जांच में कोई गड़बड़ी पायी गयी तो संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अनुकंपा नियुक्ति पर भी आया जवाब

अनुकंपा पर नियुक्ति संबंधी प्रश्न पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनुकंपा के मामले में 6421 पदों पर नियुक्ति हेतु मंत्रिमंडल से स्वीकृति ली जा चुकी है और नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करायी जाएगी।