Home छत्तीसगढ़ big braking:-छत्तीसगढ़ बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि….बालोद जिले में बर्ड फ्लू ने...

big braking:-छत्तीसगढ़ बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि….बालोद जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक,

528
0
Spread the love

बालोद ब्रेकिंग

विकास साहू

जिले में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि….बालोद जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 5 मुर्गियों के भोपाल लैब में भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव….बर्ड फ्लू की खबर से जिले में हड़कम्प मच गया हैं…दरअसल 9 जनवरी को डौंडीलोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गिधाली पोल्ट्री फार्म में 210 मुर्गियों की मौत हुई थी। जिसके बाद प्रदेश की पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुच 5 मुर्गियों के सैम्पल अपने साथ जांच के लिए ले गई थी। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार देर शाम आई हैं। जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई हैं। बहरहाल जिला प्रशासन एवं पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया हैं। मुर्गियों के जांच रिपोर्ट में H5N8 के लक्षण पाए गए है।