Home देश ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे कोर्स, बजट से बाहर है...

ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे कोर्स, बजट से बाहर है इनकी फीस, मुश्किल होगा लोन चुकाना

19
0
Spread the love

भारत में शिक्षा काफी महंगी है. अगर आपको सरकारी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाया तो पढ़ाई पूरी कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. स्कूल की एडमिशन फीस से लेकर कॉलेज-यूनिवर्सिटी की फीस भर पाने तक में आम आदमी के पसीने छूट जाते हैं. बीटेक, एमबीबीएस, एलएलबी, एमबीए, पीजीडीएम जैसे कोर्स की पढ़ाई करने के लिए ज्यादातर स्टूडेंट्स एजुकेशन लोन का सहारा लेते हैं.

दुनियाभर में कई ऐसे कोर्स हैं, जिनकी फीस भरने में किसी का घर बिक जाता है तो किसी को जमीन गिरवी रखनी पड़ जाती है. किसी को पुश्तैनी गहने बेचने पड़ते हैं तो किसी को अपने बिजनेस से समझौता करना पड़ता है. महंगे कोर्स की फीस भरने के लिए एजुकेशन लोन लेना एक बेहतर विकल्प होता है. अगर आप भारत में रहकर एमबीबीएस, एमबीए, एलएलबी, एमटेक जैसे कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जानिए सबसे महंगे कोर्स की लिस्ट.

Most Expensive Courses in India: भारत के सबसे महंगे कोर्स
भारत के कई प्रमुख कोर्सेस की फीस विदेशों की तुलना में ज्यादा है. जितना मुश्किल इनमें एडमिशन हासिल करना है, उतना ही मुश्किल इनकी फीस भर पाना है. हालांकि कोर्स की फीस कॉलेज व उसकी लोकेशन पर भी निर्भर करती है. जानिए भारत के सबसे महंगे कोर्स की फीस कितनी है-

1- एमबीबीएस (MBBS Fees): 12वीं के बाद होने वाले एमबीबीएस कोर्स की फीस लगभग 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक हो सकती है. यह प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग होती है.

2- बीडीएस (BDS Fees): यह 3 साल का बैचलर्स डेंटल कोर्स है. इसकी फीस 20 लाख से 50 लाख रुपये तक हो सकती है.

3- बीआर्क (BArch Fees): यह आर्किटेक्चर कोर्स है. इसकी फीस 10 लाख से 30 लाख रुपये तक हो सकती है. इसमें एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है.

4- बी.फार्मा (BPharma Fees): यह एक फार्मेसी कोर्स है, जिसकी फीस 5 लाख से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

5- एमबीए (MBA Fees): यह मास्टर्स लेवल का मैनेजमेंट कोर्स है. इसकी फीस 10 लाख से 25 लाख रुपये तक हो सकती है.

6- एमटेक (MTech Fees): यह मास्टर्स लेवल का टेक्नोलॉजी कोर्स है, जिसकी फीस 5 लाख से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

7- एलएलबी (LLB Fees): यह 5 साल का लॉ कोर्स है. एलएलबी कोर्स की फीस आम तौर पर 5 लाख से 10 लाख रुपये तक होती है.

8- बीटेक (BTech Fees): यह 4 सालों का बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स है. इसकी फीस 50 हजार से 2 लाख रुपये साल के बीच या इससे ज्यादा भी हो सकती है.

9- एमसीए (MCA Fees): यह कंप्यूटर एप्लीकेशन का मास्टर्स कोर्स है, जिसकी फीस 5 लाख से 10 लाख रुपये तक हो सकती है.

10- पीजीडीएम (PGDM Fees): यह पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्स है. इसकी फीस 10 लाख से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है.