Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद लापता, किसी को मिलें तो…’, छत्तीसगढ़ BJP ने...

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद लापता, किसी को मिलें तो…’, छत्तीसगढ़ BJP ने जगह जगह लगाए पोस्टर

15
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन और केटीएस तुलसी के लापता होने का पोस्टर जारी करते हुए कांग्रेस पर जमकर बोला है.

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ियों का हक मारने वाले कांग्रेसियों के सांसद हैं. लापता जनता के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इन्हें ढूंढ रहे हैं. किसी को मिले तो राजीव भवन, रायपुर में संपर्क करें.”

कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं बीजेपी के पोस्टर वार को लेकर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, “बीजेपी के खिलाफ पूरे प्रदेश में माहौल बना हुआ है. ऐसे में मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी नए-नए प्रपंच रच रही है. कांग्रेस के तीन सांसद कहां लापता है, यह सवाल उठा रहे हैं?”

उन्होंने कहा, “तीनों सांसद छत्तीसगढ़ की आवाज लगातार उठाकर केंद्र की बीजेपी सरकार की नाक में दम किए हुए हैं. लापता पोस्टर जारी करने के बजाए, बीजेपी यह बताए कि नौ महीने में प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसे खराब हो गई है?”

बीजेपी ने पहले भी जारी किया है पोस्टर
बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय से ही बीजेपी लगातार कार्टून पोस्टर जारी कर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधती आ रही है. इसके जरिए बीजेपी कभी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो कभी कांग्रेस सरकार के समय मंत्री रहे नेताओं पर तंज कसती रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव दौरे के बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि, “राजनांदगांव या जिहादगांव चुनाव आपका.”