Home छत्तीसगढ़  26 हजार से अधिक परिवारों को मिली पक्का आवास बनाने की स्वीकृति

 26 हजार से अधिक परिवारों को मिली पक्का आवास बनाने की स्वीकृति

14
0
Spread the love

जशपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सार्थक पहल से राज्य के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। जिले में लोगों के पक्के मकान का सपना सकार हो रहा है। इसी तारतम्य में जिले के सभी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत में 02 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंर्तगत वर्ष 2024-25 में आवास की स्वीकृति प्राप्त परिवारों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। साथ ही आवास प्रारंभ करने हेतु भूमि पूजन कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए समय-सीमा पर आवास पूर्ण करने हेतु उचित मार्गदर्शन दिया गया और पूर्ण आवास का गृह प्रवेश भी कराया गया। आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर हितग्राहियों में खुशी का माहौल रहा एवं सभी हितग्राहियों ने उनके पक्के मकान के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। जशपुर जिले में वर्ष 2024-25 में अभी तक 26 हजार 899 परिवारों को आवास की स्वीकृति प्रदाय की जा चुकी है।