Home छत्तीसगढ़ आकाशीय बिजली गिरने से एक 12 साल के बच्चे की हुई मौत,...

आकाशीय बिजली गिरने से एक 12 साल के बच्चे की हुई मौत, 2 बच्चियां घायल

8
0
Spread the love

दंतेवाड़ा.
जिले के बांगापाल थाना क्षेत्र अंर्तगत बीजापुर सीमा पर इंद्रावती नदी पार कौरगांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है, जबकि 2 बच्चियां घायल हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे गाय चराने जंगल गए थे, इसी दौरान अचानक बारिश हुई और बिजली गिर गई।

मिली जानकारी के अनुसार इंद्रावती नदी के पार बसे नक्सल प्रभावित कौरगांव के रहने वाले 3 बच्चे सागर उम्र 12 वर्ष, कुमारी कांटे उम्र 16 वर्ष और कुमारी पिडे उम्र 10 वर्ष गुरूवार सुबह गाय चराने जंगल गए थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला, तेज बारिश होने लगी, बारिश से बचने के लिए तीनों बच्चे पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। जिसके बाद पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में तीनों बच्चे आ गए। गाज की चपेट में आने से सागर की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दोनों बच्चियां घायल हो गई हैं। गनीमत रही कि उसी इलाके में गांव के कुछ और ग्रामीण भी मौजूद थे। बिजली गिरते ही वे लोग तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों घायल बच्चियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस प्राकृतिक आपदा की सूचना प्रशासन और पुलिस को भी दी गई है।