Home छत्तीसगढ़ रायपुर में भीष्म टी-90 टैंक का भव्य स्वागत

रायपुर में भीष्म टी-90 टैंक का भव्य स्वागत

12
0
Spread the love

रायपुर ।  भारतीय सेना की शान राजधानी पहुंचा, भीष्म टी 90 टैंक पहुंचा रायपुर,,, कलेक्टर ने दिखाया तिरंगा,,, हार माला पहनकर किया स्वागत, भीष्म टी-90 टैंक का स्वागत रायपुर में भारतीय सेना की शान, भीष्म टी-90 टैंक, आज पहुंचा।

स्वागत समारोह: कलेक्टर ने टैंक का स्वागत तिरंगा दिखाकर और हार माला पहनाकर किया।
महत्व: यह आयोजन भारतीय सेना के प्रति सम्मान और श्रद्धा को दर्शाता है।
यह कार्यक्रम भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को उजागर करने के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे स्थानीय लोगों को सेना की ताकत और उपलब्धियों के बारे में जानकारी मिलेगी।