Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केंद्रीय विद्यालय गरांजी का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केंद्रीय विद्यालय गरांजी का किया अवलोकन

96
0
Spread the love

मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगणों ने विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण

    रायपुर, 9 जनवरी 2021

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नारायणपुर के गरांजी स्थित केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बस्तर सांसद और मंत्रीगणों के साथ वृक्षारोपण भी किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केन्द्रीय विद्यालय में संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए वहां की विजिटर्स बुक में विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने वाली पक्तियां भी लिखी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत से किया गया। कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, राज्य के वाणिज्य कर एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चन्दन कश्यप, अंतागढ़ विधायक श्री अनूप नाग, सहित डीआईजी श्री आनंद छाबड़ा, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.पी.सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।