Home छत्तीसगढ़ फरार माओवादी गिरफ्तार,हत्या,हत्या का प्रयास,अपहरण,बल्वा,आगजनी के घटना में था शामिल

फरार माओवादी गिरफ्तार,हत्या,हत्या का प्रयास,अपहरण,बल्वा,आगजनी के घटना में था शामिल

369
0
Spread the love

फरार माओवादी गिरफ्तार,हत्या,हत्या का प्रयास,अपहरण,बल्वा,आगजनी के घटना में था शामिल।

बीजापुर-बीजापुर जिले के थाना तोयनार क्षेत्रान्तर्गत हत्या,हत्या का प्रयास,अपहरण,आगजनी के मामले में शामिल फरार माओवादी कोसा सोढ़ी उर्फ सुदरू उम्र 45 वर्ष निवासी गुज्जाकांटा थाना फरसेगढ़ जिला बीजापुर (स्थाई निवासी डडापारा, सुरनार थाना कुआकोंडा) की लम्बे समय से तलाश थी ।
दिनांक 05.01.2021 को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा पुलिस की मद्द से थाना तोयानार द्वारा सुरनार,थाना कुआकोंडा से पकड़ा गया।पकड़ा गया माओवादी वर्ष 2003 से लगातार माओवादी संगठन में सक्रिय होकर कार्यरत था।
पकड़ा गया माओवादी थाना तोयानार एवं नेलसनार क्षेत्रान्तर्गत निम्न लिखित घटना में था शामिल- 1.दिनांक 03.02.2018 को कचलारम एवं पैंकरम के मध्य वाहनों को रोककर वाहनों को आगजनी करने एवं सहायक आरक्षक सीताराम बाकड़े की हत्या में शामिल 2. दिनांक 20.6.2018 को कचलारम के जंगलों मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल 3.दिनांक 30.9.20219 को मातलापार तोयनार के ग्रामीण रामलू माड़वी के अपहरण एवं हत्या में शामिल 4.दिनांक 21.5.2010 को सलवा जुडुम कार्यकर्ता विजय पिता लक्षमण एवं लक्षमण पिता मुण्डरा साकिन बोदली की तीर-धनुष, टंगिया एवं बंदुक से हमला कर हत्या करने एवं घटना में सजंय, बाबुलाल निवासी बोदली घायल हो गये थे।पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना तोयानार एवं नेलसनार में विधिवत कार्यवाही उपरान्त आज दिनांक 06.01.2021 को न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।