Home छत्तीसगढ़ उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने आम नागरिकों के साथ सुनी ’मन...

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने आम नागरिकों के साथ सुनी ’मन की बात

17
0
Spread the love

रायपुर : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 114 वें एपिसोड को वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा मे आम नागरिकों के साथ सुना।   इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी देश में छिपी हुई प्रतिभाओं, देश के विकास में योगदान देने वालों को आगे लाने के लिए बेहतर मंच साझा कर रहे हैं। ताकि ऐसे लोगों से देश की जनता प्रेरणा ले सकें और खुद अपने परिवार, समाज व देश के विकास में भूमिका निभाएं। आज प्रधानमंत्री जी ने स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता की दिशा में देश में हो रहे सकारात्मक परिणाम पर प्रकाश डाला। देश की जनता इस कार्यक्रम को सुनकर प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो चुके हैं।
 
   इस अवसर पार जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वार्ड के पार्षद नरेंद्र देवांगन, नरेंद्र पाटनवार, माधव जायसवाल, सुरेंद्र बहादुर सिंह, अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।