Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री साय आज दिल्ली पहुंचेंगे, कल केंद्रीय मंत्री गडकरी संग राष्ट्रीय राजमार्गों...

मुख्यमंत्री साय आज दिल्ली पहुंचेंगे, कल केंद्रीय मंत्री गडकरी संग राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति की करेंगे समीक्षा

10
0
Spread the love

रायपुर,

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज रात नई दिल्ली पहुंचेंगे। वे कल 30 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव  और राज्य के लोक निर्माण विभाग, राजस्व, खनन और वन विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।