Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में सर्चिंग के बीच नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, CRPF के...

बीजापुर में सर्चिंग के बीच नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, CRPF के 5 जवान घायल

15
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की है. रविवार को चिन्नागलूर कैंप से तकरीबन 350 मीटर दूर आईईडी ब्लास्ट किया. इसमें सीआरपीएफ के 5 जवान जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 153 बटालियन के एसी साकेत, इंस्पेक्टर संजय, सिटी/डिएच पवन कल्याण, सिटी/जीडी लोचन मोहता और सिटी/जीडी डुले राजेन्द्र हुए घायल हो गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ जवानों की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान तर्रेम और गुंडम के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया.तररेम थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.