Home धर्म राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन

राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन

10
0
Spread the love
  • मेष राशि – दूर की यात्रा सफलता पूर्वक होगी, शत्रु पक्ष कमजोर होगा, कार्य में अवरोध होगा, धैर्य रखें।
  • वृष राशि – अच्छे गुणों की हानि होगी, स्त्री-संतान के कार्यों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, सावधान रहें।
  • मिथुन राशि – आर्थिक कमी के कारण मानसिक क्लेश होगा, संतान पक्ष से कष्ट होगा, समय को ध्यान में रखकर आगे बढ़ें।
  • कर्क राशि – प्रिय-जनों से भेंट-मिलाप होगा, स्थिति में सुधार होगा, साधनों की प्राप्ति होगी, कार्य पर विशेष ध्यान दें।
  • सिंह राशि – संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, सभी कार्य में प्रगति होगी, रुके कार्य ध्यान देने से बनेंगे, आलस्य से हानि होगी।
  • कन्या राशि – राजकीय तथा नौकरी के कार्यों में सफलता मिलेगी, परिश्रम से लाभ होगा, कार्य को समय पर पूरा करें।
  • तुला राशि – यात्रा से हित का अवसर मिलेगा, विचारों का आदान-प्रदान होगा, वरिष्ठ जनों से मेल-मुलाकात होगी।
  • वृश्चिक राशि – स्वजनों का साथ मिलेगा, प्रयत्न से धन एवं वाहन की प्राप्ति होगी, आलस्य से हानि, कार्य पर ध्यान दें।
  • धनु राशि – साहसिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, भाग्योन्नति से पत्नी व संतान के दायित्वों की पूर्ति होगी, समय का लाभ लें।
  • मकर राशि – व्यवसाय में कोई परिवर्तन नहीं होगा, कार्य में बाधा बनेगी, व्यापार-व्यवसाय में ध्यान देने से लाभ होगा।
  • कुंभ राशि – उद्योग में बाधायें आयेंगी किन्तु यात्रा अवश्य करें, रुके कार्य समय पर पूर्ण करने का प्रयास अवश्य करें।
  • मीन राशि – अध्ययन में रुचि बढ़ेगी, मानसिक व शारीरिक भ्रम-बाधा बनेगी, कार्य की अधिकता रहेगी, श्रम से लाभ होगा।