Home देश अक्टूबर में 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, आरबीआई ने बैंक हॉलिडे...

अक्टूबर में 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, आरबीआई ने बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी

12
0
Spread the love

सितंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है और अक्टूबर अब दस्तक देने लगा है. इस साल अक्टूबर फेटिव सीजन का सबसे बड़ा महीना साबित होने वाला है. गांधी जयंती  अक्टूबर में त्योहारों के चलते लगातार कई-कई दिन तक बैंकों की छुट्टी पड़ने वाली है. ऐसे में आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर जरूर ध्यान देना चाहिए ताकि मौका पड़ने पर आप बैंक बंद होने की वजह से परेशानी में न फंसे.

करीब 15 दिन बैंकों में रहने वाले है छुट्टी

आरबीआई हर महीने की शुरुआत से पहले ही बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर देता है. लिस्ट के अनुसार, अक्टूबर में 31 दिन में से करीब 15 दिन छुट्टी रहने वाली है. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियों के साथ ही त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं. अक्टूबर में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के कारण एक दिन बैंक बंद रहेगा. गांधी जयंती, दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, काटी बिहू और दीवाली के कारण भी बैंकों में अलग-अलग दिन छुट्टी रहने वाली है.

अक्टूबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

  • 1 अक्टूबर
  • 2 अक्टूबर –
  • 3 अक्टूबर –
  • 6 अक्टूबर –
  • 13 अक्टूबर –
  • 14 अक्टूबर –
  • 16 अक्टूबर –
  • 17 अक्टूबर –
  • 20 अक्टूबर –
  • 26 अक्टूबर –
  • 27 अक्टूबर –
  • 31 अक्टूबर –

यूपीआई और नेट बैंकिंग से चलते रहेंगे काम 

अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के चलते अलग-अलग त्योहारों पर देश के कई राज्यों में बैंकों में लगातार छुट्टी होती है, मगर, इसके बाद भी आपके कोई भी जरूरी काम नहीं रुकेंगे. आप बैंक में अवकाश होने के बावजूद भी आप लेन-देन करने के लिए यूपीआई, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही एटीएम के जरिए कैश विड्रॉल भी किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here