Home छत्तीसगढ़ मोदी सरकार के मनमानी और गलत नीतियों के कारण देश बेरोजगारी के...

मोदी सरकार के मनमानी और गलत नीतियों के कारण देश बेरोजगारी के मामले में 45 साल पीछे के स्थिति में – धनंजय सिंह ठाकुर

191
0
Spread the love

भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

मोदी सरकार के मनमानी और गलत नीतियों के कारण देश बेरोजगारी के मामले में 45 साल पीछे के स्थिति में

पूर्व के रमन भाजपा शासनकाल के दौरान  सितंबर 2018 में बेरोजगारी के आंकड़े के 22.2 प्रतिशत था अब 2 साल में घटकर 3.5प्रतिशत हुआ जो राष्ट्रीय औसत 6.51प्रतिशत से 3.1प्रतिशत कम है

रायपुर/5जनवरी 2021/भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी जी को बयान देने से पहले  स्वविवेक का ईस्तमाल करना चाहिए थोड़ा पढ़ लिख लेना चाहिए छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं के भरोसे बयानबाजी कर डी पुरंदेश्वरी जी अपनी फजीहत ही करा रहे है। पूर्व के रमन भाजपा शासनकाल में सितंबर 2018 में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 22.2% था जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के रोजगार देने किए गए कारगर उपायो के बाद घटकर 3.5% हुआ है और यह आंकड़ा बेरोजगारी के मामले में राष्ट्रीय आंकड़ा  6.51% से 3.1% कम है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में रोजगार सृजन करने में सफलता प्राप्त की है।कोरोना संकटकाल और लॉकडाउन के दौरान भी छत्तीसगढ़ में रोजगार मूलक कार्य संचालित हो रहे थे कलकारखाना चालू था मनरेगा के माध्यम से 1 दिन में 26 लाख हाथों को रोजगार दिया गया नरवा गरवा घुरवा बारी,गोधन न्याय योजना, के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन हुआ। 14580 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है इसके अलावा हजारों की संख्या में  शासकीय विभागों में पढ़े लिखे युवाओं के भर्ती के दरवाजे खोलकर रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। बस्तर क्षेत्र के युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर शासकीय पदों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई।ई श्रेणी का लाइसेंस देकर  स्नातक पढ़े युवाओं को ब्लॉक स्तर पर 20लाख रुपए का निर्माण कार्यो का ठेका सभी विभागों के माध्यम से दिया जा रहा है अनुसूचित जाति जनजाति क्षेत्र में 12वीं पास युवाओं को भी ई श्रेणी का लाइसेंस देकर  रोजगार दिया जा रहा है राज्य में अनेक रोजगार मूलक योजनाएं शुरू कर 15 साल पुरानी रोजगार की समस्या का निदान किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने रोजगार देने में असफलता का आरोप मोदी भाजपा की केंद्र सरकार पर लगाये है जो युवाओ को प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था और बीते 7 साल में 14 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना था वह अब तक नहीं मिल पाया है और उसके विपरीत मोदी सरकार के मनमानी तरीके से लागू की गई नोटबंदी और जीएसटी, गलत नीतियों के कारण देश में जिनके हाथ मे रोजगार था ऐसे 20करोड़ हाथों से रोजगार छीना गया  है।व्यापार व्यवसाय चौपट है केंद्र की सरकारी पदों पर भर्तियां नहीं हो रही है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ युवाओं को नहीं मिल पा रहा है।20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का अता-पता नहीं है मोदी भाजपा के गलत नीतियों के चलते देश में बेरोजगारी 45 साल पुराने स्थिति में है जिनके हाथ में रोजगार था वह भी बेरोजगार हो गया हैं बड़ी बड़ी इंडस्ट्री बंद हो गई है उद्योगपति देश छोड़कर जाने मजबूर है सरकारी कंपनियों का निजीकरण मोदी सरकार कर रही है और निजी कंपनियां बंद हो रही है इसके लिए कोई जिम्मेदार है तो मोदी भाजपा की सरकार जिम्मेदार है।