Home छत्तीसगढ़ मृत तेंदुए के शावक का डीएफओ की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार...

मृत तेंदुए के शावक का डीएफओ की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार किया गया

24
0
Spread the love

गरियाबंद

अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत तेंदुए के शावक का डीएफओ की मौजूदगी में आज अंतिम संस्कार किया गया. डीएफओ ने कहा कि लगभग डेढ़ साल का सावक है. सिर में गंभीर चोट के निशान थे.

बता दें कि गरियाबंद के छुरा फॉरेस्ट रेंज में आज गोनबेरा जंगल के तेंदुए का शावक सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला. शावक की मौत से वन अमला भी हरकत में आया. डीएफओ लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर डीएफओ ने कहा कि लगभग डेढ़ साल का सावक है. सिर में गंभीर चोट के निशान है. अनुमान है कि किसी वाहन ने टक्कर मार दी होगी. पीएम रिपोर्ट के बाद असली कारण पता चल सकेगा.