Home छत्तीसगढ़ नए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने संभाला पदभार

नए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने संभाला पदभार

80
0
Spread the love

महासमुंद 04 जनवरी 2021

महासमुन्द जिले के नवागत कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज सोमवार को पदभार ग्रहण किया। श्री सिंह ने आज पूर्वान्ह में जिला अधिकारियों की मौजूदगी में काम-काज संभाला। इस मौके पर एसडीएम महासमुन्द और एसडीएम बागबाहरा सर्वश्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी और श्री भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती ऋतु हेमनानी, सुश्री पूजा बंसल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। श्री सिंह इससे पहले जिला गौरेला-पेण्ड्रा मारवाही के कलेक्टर थे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पूर्व कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल से उनके बंगले पर जाकर मुलाकात की। कार्यालय में जिले के अधिकारियों ने कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पदभार संभालने के बाद कलेक्ट्रेट के विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का निरीक्षण और अवलोकन के बाद धान खरीदी कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण और समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक साथ रहे। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।