Home देश  अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

 अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

17
0
Spread the love

नई दिल्ली । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने मंगलवार को बड़ौदा हाउस में उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य-प्रगति की समीक्षा की। बैठक में यात्री सुविधाओं जैसे दिव्यांगजनों के लिए लिफ्ट की सुविधा, स्टेशनों पर साफ-सफाई। स्टेशनों पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल जैसी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। यात्रियों को ट्रेनों के समय और अन्य जरूरी बातों की सटीक और समय पर जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक महाप्रबंधक ने इस बात पर बल दिया कि रेलवे की कार्यप्रणाली पारदर्शी होनी चाहिए। महाप्रबंधक ने कहा, प्रौद्योगिकी के अधिकतम उपयोग जरूरी है जिससे कि मानवीय हस्तक्षेप को कम किया जा सके। रेलवे की कार्यप्रणाली के सभी क्षेत्रों में पारदर्शिता स्थापित करने के साथ ही रेल परिचालन में मानवीय विफलताओं को कम करने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने चाहिए। महाप्रबंधक ने बेहतर क्रू प्रबंधन और श्रम-शक्ति के अधिकतम उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा ट्रेनों की समय पालन बद्धता का बेहतर रिकार्ड बनाए रखने की जरूरत है। साथ ही गतिशीलता बढ़ाने से संबंधित कार्यों में तेजी लाने तथा इसकी प्रगति की जांच के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।