Home छत्तीसगढ़ रायपुर के एक गोदाम में अवैध रूप से संग्रहित 30 लाख रूपए...

रायपुर के एक गोदाम में अवैध रूप से संग्रहित 30 लाख रूपए से अधिक मूल्य के लकड़ी की जप्ती

280
0
Spread the love

रायपुर के एक गोदाम में अवैध रूप से संग्रहित 30 लाख रूपए से अधिक मूल्य के लकड़ी की जप्ती : वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की बड़ी कार्रवाई

    रायपुर, 03 जनवरी 2021

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार प्रदेश में वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी की कटाई व परिवहन सहित वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है। इस कड़ी में विभाग द्वारा आज बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी रायपुर में 30 लाख रूपए से अधिक मूल्य के लगभग 100 घन मीटर अवैध रूप से संग्रहित लकड़ी की जप्ती की गई है।

    उक्त लकड़ी का अवैध रूप से संग्रहण राजधानी रायपुर के उमिया टिम्बर मार्केट भनपुरी स्थित मे. संजय गुप्ता के गोदाम में संजय छाबड़िया द्वारा किया गया था। गोदाम मालिक और संजय छाबड़िया मूलतः बरगढ़-ओडिसा के रहने वाले हैं। यह कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मुख्य वन संरक्षक श्री जे.आर. नायक के निर्देशानुसार वनमण्डलाधिकारी रायपुर श्री विश्वेश कुमार के नेतृत्व में की गई। वन विभाग द्वारा जप्त लकड़ियों में रक्तचंदन, पापड़ा, शीशम, खैर तथा साल जैसी बहुमूल्य प्रजाति की लकड़ी शामिल हैं। वन विभाग की गठित टीम में शामिल उप वनमण्डलाधिकारी श्री विश्वनाथ मुखर्जी तथा वन परिक्षेत्राधिकारी श्री मिर्जा फिरोज बेग सहित विभागीय अमले द्वारा अभी वहां गोदाम में कार्रवाई निरंतर जारी है, जो कल तक में पूर्ण होगी। गौरतलब है कि रायपुर वनमण्डल अंतर्गत ही गत एक सप्ताह के भीतर 6 लाख रूपए की लकड़ी की जप्ती सहित 4 वाहनों के राजसात की कार्रवाई भी की गई है।