Home विदेश  रुस से जंग रुकवाने के लिए सिर्फ बातचीत काफी नहीं :  जेलेंस्की 

 रुस से जंग रुकवाने के लिए सिर्फ बातचीत काफी नहीं :  जेलेंस्की 

10
0
Spread the love

न्यूयार्क । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकवाने के लिए सिर्फ बातचीत काफी नहीं है। जेलेंस्की ने कहा, पुतिन अंतरराष्ट्रीय अपराध कर रहे हैं। वे अब तक इतने सारे कानून तोड़ चुके हैं कि अब वे खुद नहीं रुकने वाले है। जेलेंस्की ने कहा, यह जंग खुद से खत्म नहीं होगी। पुतिन थककर युद्ध नहीं रोकने वाले हैं। रूस को शांति के लिए मजबूर करना होगा। जेलेंस्की ने बताया कि उन्हें दूसरे पीस समिट की तैयारी करनी होगी। इसके लिए वे पहले ही भारत, चीन और कई दूसरे देशों को न्यौता दे चुके हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर रूस को रोकना है, तब सभी देशों को साथ मिलकर काम करना होगा। इसके लिए वह सहयोगी देशों से समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। इस प्लान की शर्तों को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है लेकिन जेलेंस्की ने कहा है कि यह जंग रुकवाने में एक पुल की तरह काम करेगा।