Home छत्तीसगढ़ सुर्या माल के समीप युवकों ने मचाया तांडव, पत्रकार, ढाबे वालों सहित...

सुर्या माल के समीप युवकों ने मचाया तांडव, पत्रकार, ढाबे वालों सहित कई लोगों के साथ की जमकर मारपीट

202
0
Spread the love

सुर्या माल के समीप युवकों ने मचाया तांडव, पत्रकार, ढाबे वालों सहित कई लोगों के साथ की जमकर मारपीट
पत्रकार यदुनंदन मिश्रा के घर और दुकान में किये जमकर तोडफोड, दूसरे पत्रकार राधामोहन की बाईक भी किये क्षतिग्रस्त
युकां राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद मिले पीडि़त परिवार से, कहा घटना को राजनीति रूप देना गलत
भिलाई। स्मृ़ति नगर थानांतर्गत सूर्या आईटी मॉल चौक के पास स्थित जनता किराना स्टोर्स में कल शाम दर्जन भर से अधिक युवकों ने ऐसा तांडव मचाया कि परिवार वालों को अपने घर के भीतर घुसकर ताला बंद कर अपनी जान बचानी पड़ी। उक्त विवाद 31 दिसंबर व न्यू ईयर के मध्य से ही चल रहा था, पुलिस सिर्फ इस मामले में आवेदन लेकर ही मामले को ठंढे बस्ते में डाल दी। बीते शाम दो पक्षों की ओर से एफआईआर होने के बाद आरोपी युवक तिलमिला गये, और अपने कई समर्थकों के साथ पहुंचकर जनता किराना स्टोर्स के दुकान एवं घर में जमकर तोडफ़ोड़ किये। इस तोडफ़ोड़ में आटा चक्की के मशीन सहित अन्य कीमती सामानों और घरों के खिड़की की कांच और घर में रखे कार एवं कई मोटरसाईकिलों को तहस नहस कर दिये। यहां ये बताना लॉजिमी होगा कि जनता किराना स्टोर्स के इस निवास में दो भाई निवास करते हैं, इसमें एक प्रभुनंदन मिश्रा जो कि जनता किराना स्टोर्स का संचालन करते हैं, वहीं दूसरा भाई वरिष्ठ पत्रकार यदुनंदन मिश्रा पत्रकारिता के साथ ही आटा चक्की के संचालन का कार्य करते हैं। वहीं उनसे मिलने आये वरिष्ठ पत्रकार राधामोहन मिश्रा की मोटर साइकिल  को भी इन युवकों ने अपना निशाना बनाया। घटना की जानकारी मिलते ही स्मृति नगर, सुपेला और वैशाली नगर पुलिस दल बल के साथ जरूर पहुंची लेकिन तोडफ़ोड़ करने वाले युवक वहां से भाग खड़े हुए, चूंकि 31 दिसंबर को स्मृति नगर चौकी  प्रभारी एच एन सिंह का रिटायरमेंट की तिथि थी। चौकी का प्रभार एएसआई श्री साहू संभाल रहे थे, शनिवार 2 जनवरी की दोपहर तीन बजे के लगभग नये चौकी प्रभारी जे एल शांडिल्य ने चार्ज लिया। उन्होनें बताया कि मेरे चार्ज लेने के पहले ही दोनो तरफ से काउंटर मामला दर्ज हो चुका था, और सभी लोग संतुष्ट होकर जा चुके थे, फिर अचानक शाम को इस तरह की घटना हो जाना समझ से परे हैं। बहरहाल पुलिस इस मामले में पीडि़त परिवार के तरफ से अपराध दर्ज कर अपनी विवेचना शुरू कर दी है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है, इन युवकों ने खाली अपना तांडव मिश्रा पर ही नही बरसाया बल्कि पड़ोस में रहने वाले रॉकेट राय जो दादा बिरयानी का संचालन करते हैं, उनकी दुकान को भी क्षतिग्रस्त किये है। सारा मामला सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो चुका है, पुलिस सीसीटीव्ही कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है, वहीं कार क्रमांक सीजी 07 बीएस 4262,एक  हिरोहोण्डा बाईक सीजी 07 एलएल 8813 एवं एक अन्य बाईक सीजी 07 बीएल 2178 को भी इन युवकों ने अपना निशाना बनाया। दादा बिरयानी से दीनदयाल आवास में पार्टी कर रहे हिमाचल देशमुख ने चार प्लेट बिरयानी का आर्डर दिया था, जिसे लेकर बिरयानी संचालक उक्त स्थान पर पहुंचा था, वहां पर दादा बिरयानी के संचालक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद की जानकारी बिरयानी सेंटर के संचालक ने मिश्रा परिवार के नवयुवकों को दी। नवयुवक भी इस मामले में उनसे पूछे कि क्या बात हो गई? संभवत: इसी बात से नाराज आरोपी युवकों ने अविनाश कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294,427, 506,34 के तहत विवेक साहू, नितिन साहू, स्वामी रेड्डी एवं अन्य साथियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष हिमाचल देशमुख की रिपोर्ट पर रवि मिश्रा, विशाल मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, राकेश मिश्रा एवं उनके अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। यहां ये बताना लाजिमी होगा कि दोनो वरिष्ठ पत्रकार प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल बाईनेम और बाईफेस जानते पहचानते हैं। बड़ा सवाल ये है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ स्वयं और उसके परिवार जब सुरक्षित नही है तो आम जनता की क्या स्थिति है, इसी घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है। पीडि़त पक्ष के यदुनंदन मिश्रा न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई के कार्यकारिणी सदस्य भी है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रेस क्लब के महासचिव आनंद नारायण ओझा अपने समर्थकों केसाथ घटना स्थल पहुंच कर उच्च स्तरीय जांच की मांग गृहमंत्री सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की है। उन्होंने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी कितने भी बड़े रसूखदार क्यों न हो पुलिस इस मामले में पूरी निष्पक्षता और तन्मयता से आरोपियों को जल्द पकड़े। आवश्यकता पड़ेगी तो एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से भी मिलकर  मामले की हस्तक्षेप करने की मांग करेगी। वहीं इस घटना पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद ने पीडि़त मिश्रा परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि ये कोई भी राजनीतिक मामला नही है, इसे राजनीतिक रूप देकर कुछ लोगअपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। मिश्रा परिवार के सभी बच्चों से हमारा अपना बहुत पुराना आत्मीय संबध व पारिवारिक रिश्ता है। घटना दुखद है। जिन्होंने भी किया है, मैं खुद मांग करता हूं  कि ऐसे तत्वों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए। स्मृति नगर में इन दिनों जहां एक ओर यंगस्टर्स का बड़ा क्राउड है, वहीं हुक्का बार सहित फास्ट फुड की दुकानों का संचालन भी बड़े पैमाने पर इस इलाके में हो रहा है, दुकान संचालक व युवाओं का इस कदर कहर है कि यहां पर होटल, ढाबे, देर रात तक खुले हुए देखे जा सकते हैं। तेज तर्रार व अपने कड़्क मिजाज के लिए जाने पहचाने  जाने वाले नये चौकी प्रभारी श्री शांडिल्य जल्द ही इन सब पर भी नकेल कसेंगे कि समय पर होटल ढाबा क्षेत्र में बंद  हो। वहीं सीएसपी राकेश जोशी ने भी चुस्त दुरूस्त पेट्रोलिंग व्यवस्था करने की बात अपने मातहत अफसरों से कही है।