Home मनोरंजन ये रिश्ता क्या कहलाता है: अभिरा की शादी, कैसे बदलेंगे रिश्ते और...

ये रिश्ता क्या कहलाता है: अभिरा की शादी, कैसे बदलेंगे रिश्ते और परिस्थितियाँ?

10
0
Spread the love

ये रिश्ता क्या कहलाता है का आज का एपिसोड बेहद खास होने वाला है। आज ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा और अरमान की शादी होने वाली है। शादी होने के बाद अरमान और अभिरा एक नई जिंदगी की शुरूआत करने वाले हैं। हालांकि ये नया सफर अभिरा के लिए मुसीबत बनने वाला है। शादी के बाद अभिरा एक के बाद एक कई नई आफतों का सामना करने वाली है। ससुराल के लोग ही अभिरा की जान के दुश्मन बनने वाले हैं। शादी के बाद विद्या अभिरा को खूब कोसने वाली है। विद्या दावा करेगी कि अभिरा उसके परिवार की बहू बनने के लायक ही नहीं है।

विद्या अभिरा को अपने घर की बहू मानने से साफ इनकार कर देगी। ऐसे में गृहप्रवेश के दौरान अभिरा की खूब किरकिरी होने वाली है। ऐसे में अरमान अभिरा को पूरा सपोर्ट करेगा। अरमान और अभिरा को दूर रखने के लिए कावेरी भी अपना दिमाग चलाना शुरू कर देगी। ऐसे में अभिरा को शादी होते ही कावेरी की साजिशों का सामना करना पड़ जाएगा। दूसरी तरफ रूही भी हाथ धोकर अभिरा के पीछे पड़ने वाली है। अभिरा को परेशान करने के लिए इस बार रूही साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल करेगी। ससुराल को संभालने के चक्कर में अभिरा अपने करियर को भुलाने वाली है। अपनी जिम्मेदारियां और करियर का बैलेंस बनाने के चक्कर में अभिरा की हालत खराब हो जाएगी। परिवार के लोगों की हरकतों के चलते अरमान और अभिरा के बीच भी तनाव पैदा होने लगेगा। ऐसे में अभिरा का अपनी ससुराल में रहना ही काफी मुश्किल होने वाला है। अभिरा का अतीत बार बार उसके सामने आने वाला है। शादी में तो किसी तरह से ये बात छिप गई लेकिन आने वाले समय में अक्षरा का सच अभिरा को परेशान करेगा।