Home देश यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहारी सीजन में टाटा-लखनऊ रूट पर चलेगी स्पेशल...

यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहारी सीजन में टाटा-लखनऊ रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

10
0
Spread the love

टाटानगर से लखनऊ के बीच त्योहारी स्पेशल ट्रेन का दो फेरा चलेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी आदेश के तहत 04223 टाटानगर-लखनऊ स्पेशल 17 व 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे रवाना होगी, जो दूसरे दिन सुबह चार बजकर 55 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।

04224 लखनऊ-टाटा डाउन ट्रेन 16 व 20 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर लखनऊ से रवाना होकर दूसरे दिन सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर टाटानगर आएगी। यह स्पेशल ट्रेन गोमो, गया, सहरसाराम, प. दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, अमेठी व राय बरेली जैसे स्टेशनों पर रूकेगी।

ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन 

मालदा टाउन मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के अंतर्गत गंगा नदी में जल स्तर बढ़ जाने के कारण, ट्रेन संख्या 08604 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल सोमवार को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भागलपुर, गुमानी, रामपुरहाट, सांईथिया, आसनसोल होकर चली। इसकी सूचना यात्रियों को एसएमएस को दी गई।

12 से 18 अक्टूबर तक आठ ट्रेनों का होगा ठहराव

दक्षिण पूर्व रेलवे ने खड़गपुर रेल मंडल के गिधनी रेलवे स्टेशन में 12 से 18 अक्टूबर तक इस्पात एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों का एक मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गिधनी स्टेशन में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र की 137वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।

रेलवे ने समारोह में शामिल होने वाले श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के अनुयायी सुविधा के लिए गिधनी स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया है।

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

ट्रेन नंबर 12813 व 12814 हावड़ा-टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस।ट्रेन नंबर 12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस।ट्रेन नंबर 22861/22862 हावड़ा-कंटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस।ट्रेन नंबर 22891/22892 हावड़ा-रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस।