Home छत्तीसगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता लक्षण...

नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता लक्षण इकाई द्वारा किय गया श्रमदान

6
0
Spread the love

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
 नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मुक्ता सिंह चौहान के निर्देशानुसार 23 सितंबर 2024 को स्वच्छता लक्षण इकाई द्वारा मिड टाउन पार्क की साफ सफाई हेतु श्रमदान किया गया। विदित हो कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छता के क्षेत्र में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त स्वच्छता श्रमदान में निकाय के उप अभियंता श्री पवन कुमार साहू, स्वच्छता प्रभारी श्री विजय मिश्रा, सफाई दरोगा श्री मुनताज अहमद, श्री विनोद चतुर्वेदी, सेंटर प्रभारी श्री मनीष कुशवाहा, श्री सेवाशिष चक्रवर्ती, निकाय के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण, स्वच्छता दीदी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।