Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बंद फ्लॉप शो जनता का भरोसा विष्णु के सुशासन के...

कांग्रेस का बंद फ्लॉप शो जनता का भरोसा विष्णु के सुशासन के साथ :- जयंती पटेल

5
0
Spread the love

रायपुर । आज कांग्रेस द्वारा रायपुर बंद का आव्हान  पूरी तरह से विफल रहा ना जनता ने समर्थन किया और ना ही व्यापारियों ने । कांग्रेस लगातार व्यापारिक संस्थानों और निजी संस्थानों के बीच पहुंचकर रायपुर बंद आव्हान    किया था जिसे जनता ने सिरे से नकार कर दिया । यह सबूत है की जनता का भरोसा विष्णुदेव के सुशासन की सरकार पर पूरा भरोसा है । जिस घटना के कारण बंद का  आव्हान   किया गया था उसमे बंद के पूर्व ही सरकार द्वारा उच्च अधिकारियों सहित पूरे महकमे पर निलंबन की गाज गिरा कर सुशासन का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है । जनता के साथ खड़ी भाजपा सरकार किसी भी प्रकार के अनुपयुक्त कार्यवाहियों के खिलाफ बड़े से बड़े अधिकारियों पर गाज गिराने से पीछे नहीं हटेगी। कांग्रेसी आज बंद के  आव्हान   के बाद व्यापारिक और निजी संस्थानों को ज़बरदस्ती बंद करवाने निकले परंतु किसी भी व्यापारी ने बंद का समर्थन नहीं किया। साथ ही स्कूलों को जबरदस्ती  बंद करवाने का प्रयास भी पूर्णतः विफल हो गया और यह कांग्रेस की झूठी नौटंकी को आइना दिखाने के जैसा है। भाजपा ज़िला महामंत्री द्वय रमेश सिंह ठाकुर, सत्यम दुवा ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस बिना सत्ता के बिन पानी के मछली की तरह तड़प रही है। आज रायपुर की जनता ने बंद को विफल करके कांग्रेस नेताओं के मुँह पर तमाचा जड़ दिया। रायपुर की जनता और व्यापारी यहाँ तक कि छोटे छोटे ठेले खोमचे वाले भी कांग्रेस के बंद का खुला विरोध करते हुए कांग्रेस के आह्वान को तगड़ा जवाब दे दिया। महामंत्री द्वय ने कहा कि छत्तीसगढ़ियों ने अब कांग्रेस की पूर्णाहुति कर दी है । कांग्रेस पार्टी की बात पर अब जनता को विश्वास ही नहीं रहा। इनके नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर जिस तरह से भारत की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे उससे देशवासी उद्वेलित हैं। जबकि प्रदेश कांग्रेस के नेता अपने नेता की वाहवाही करने में लगे हैं।जो की घोर निंदनीय है ।