Home छत्तीसगढ़ लोकतंत्र के रीड की हड्डी पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन कलम बंद काम बंद...

लोकतंत्र के रीड की हड्डी पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन कलम बंद काम बंद हड़ताल कर धरना प्रदर्शन पर डटे हुए हैं।

348
0
Spread the love

जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष राम दुलार साहू के नेतृत्व में सभी सचिव जनपद पंचायत के सामने हड़ताल पर बैठे हुए हैं।।

छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लाक इकाई डोंगरगांव भी काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जनपद मुख्यालय के सामने डटे हुए हैं अपनी 1 सूत्रीय मांग 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्णता पश्चात शासकीय करण किए जाने संबंध में धरना स्थल पर हड़ताल पर जमे हुए हैं पिछले 25 वर्षों से कार्य करते हुए परंतु शासन-प्रशासन सचिवों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दे रहा जिसके कारण सचिवों को अपने हक की लड़ाई के लिए हड़ताल का मार्ग अपनाना पड़ा पिछले कई दशकों से इनकी मांग अधूरी है यह विडंबना ही है कि पिछले बीजेपी शासन में मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री ने राजनांदगांव मंडी प्रांगण में कार्यक्रम के दौरान पूर्णता घोषणा किया था परंतु वह लागू नहीं कर सके और आज पर्यंत भी इनकी वह मांग वैसे की वैसे ही है पंचायत सचिव जो कि 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को करते हुए शासन प्रशासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए निर्वहन करते हैं परंतु प्रशासन से इन्हें किसी प्रकार की सुविधा प्राप्त ना होना यह दुर्भाग्य ही है जिसके लिए बाध्य होकर यह रास्ता अपनाना पड़ा एक समय में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की नियुक्ति किए थे जिनका संविलयन कर दिया गया परंतु पंचायत सचिवों का संविलियन क्यों नहीं किया जा रहा अतः शासन प्रशासन से यह मांग है कि लोकतंत्र के रीढ़ की हड्डी पंचायत सचिवों को मांग जल्द से जल्द पूरा कर एक कुशल शासक की भूमिका अदा करें !!
सचिव संघ के साथ प्रदेश के65विधायकों का भी समर्थन पत्र हैं।
अध्यक्ष रामदुलार साहू ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हडताल जारी रहेगी उन्होंने बताया कि सचिव साथियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जायेगा
यदि सरकार जल्दी हमारी मांग पूरी नहीं करते है तो यह लडाई और लम्बी होती जायेगी ।।

➡️राजनांदगांव से सुशील तिवारी की रिपोर्ट✍️
➡️9479126826