Home छत्तीसगढ़ रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई मित्र...

रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन

6
0
Spread the love

रायपुर

 

पूरे देश के साथ भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष, स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता की विषय वस्तु के साथ मनाया जा रहा है तथा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा।

इसी क्रम में 17 सितम्बर से  शुरू इस स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वच्छता जागरूकता अभियान को योजनामूलक बनाने हेतु सभी प्रमुख स्थानों, स्टेशनों यात्री उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।

इस आयोजन के तहत रायपुर मंडल के स्टेशनो में स्वच्छता ही सेवा अभियान के दूसरे दिन मंडल के मंडल रेलवे चिकित्सालय में 58 एवं रेलवे हॉस्पिटल बीएमआई 18 और दल्ली राजहरा हेल्थ यूनिट में 13 सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। रायपुर रेल मंडल के रेलवे चिकित्सालय में पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का उद्देश्य सफाई कर्मियों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना था। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन, कॉलोनियों आदि में सफाई मित्रों को आवश्यक सुरक्षा सामग्री जैसे दस्ताने, मास्क और अन्य आवश्यक सुरक्षात्मक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित किए गए। जिससे की वे अपने कार्य को और भी सुरक्षित रूप से कर सकें। स्वास्थ्य शिविरों में सफाई कर्मियों के लिए मुफ्त चिकित्सा जांच, स्वास्थ्य परामर्श और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इन शिविरों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए सुझाव दिए।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तीसरे दिन कल दिनांक 19 सितम्बर को फिटनेस और स्वच्छता के प्रति सामुदायिक भागीदारी को प्रत्साहित करने हेतु मैराथन, वाकथन व साइकिल रैली जैसी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।