Home मध्यप्रदेश नर्सिंग परीक्षाएं होगी अब 25 सितंबर से

नर्सिंग परीक्षाएं होगी अब 25 सितंबर से

10
0
Spread the love

भोपाल । पूर्व से ही देरी से हो रही सत्र 2021-22 की मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की नर्सिंग परीक्षाएं पुन: अपरिहार्य कारणों से टाल दी गई है। यह परीक्षा अब 25 सितंबर से आयोजित की जाएगी। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (पीबीएससी) के प्रश्न पत्र 19 सितंबर से होने थी। यह परीक्षा आयोजन से ठीक एक दिन पहले स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही नर्सिंग के दो अन्य पाठ्यक्रमों की तिथि में भी परिवर्तन किया गया है। सत्र 2021-22 में प्रवेशित नर्सिंग छात्र-छात्राओं की परीक्षा अब 25 सितंबर से आरंभ होगी। संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी गई है। संबंधित सत्र के छात्र-छात्राएं तीन वर्ष से परीक्षा की प्रतीक्षा में है। बार-बार परीक्षा में व्यवधान से छात्र-छात्राओं में रोष है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली थी। अलग-अलग कारणों से वंचित किए गए कुछ छात्र-छात्राओं को गत सप्ताह न्यायालय से राहत मिली। इन्हीं भी परीक्षा में सम्मिलित किया जाना है। संबंधित छात्र-छात्राओं के नामांकन और परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया नहीं हुई थी। 15 से 17 सितंबर तक शासकीय अवकाश था। इन छात्रों के आवेदन की प्रक्रिया के लिए परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई है। छात्रों को बिना विलंब शुल्क के 21 सितंबर और पांच सौ रुपये विलंब शुल्क सहित 23 सितंबर तक परीक्षा आवेदन करने समय दिया है। 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं प्रदेश के नर्सिंग कालेजों की मान्यता में फर्जीवाड़ा उजागर होने पर सत्र 2021-22 की परीक्षाएं रोक दी गई थी। अलग-अलग चरण में जांच में लगभग तीन वर्ष का समय लग गया। उसके बाद जांच में पात्र मिले कॉलेजों के छात्रों को परीक्षा कराने की तैयारी हुई। इस बीच न्यायालय से अपात्र कॉलेजों को भी परीक्षा में सम्मिलित करने के निर्देश प्राप्त हुई। इसके बाद पुन: परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित हुआ।