Home मध्यप्रदेश सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल, NH 44 पर ट्रक...

सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल, NH 44 पर ट्रक और कंटेनर में हुई सीधी भिडंत

5
0
Spread the love

सागर ।   सागर के नेशनल हाईवे-44 पर गुरुवार को कंटेनर और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों का पंचनामा बनाकर उन्हें देवरी अस्पताल भेजा गया।जानकारी के अनुसार, देवरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-44 पर ग्राम चीमाढाना के पास हाईवे की एक पट्टी पर निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके कारण दूसरी पट्टी से वाहन अप-डाउन कर रहे थे। इसी दौरान गुरुवार सुबह कंटेनर और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के नाम नसीम (35 वर्ष) और फरमान खान (18 वर्ष), निवासी हरियाणा बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस बल ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया, जिसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारु हो सका।