Home छत्तीसगढ़ हाथी ने उत्पात मचा मवेशी को उतारा मौत के घाट-रौंदी फसल

हाथी ने उत्पात मचा मवेशी को उतारा मौत के घाट-रौंदी फसल

8
0
Spread the love

कोरबा कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत केंदई रेंज में मौजूद हाथियों का उत्पात अब बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा हैं की यहां मौजूद हाथियों का दल रेंज के कोरबी सर्किल अंतर्गत स्थित ग्राम सिटीपखना में घुस गया। जहां एक ग्रामीण के घर के बाहर बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया, जिससे एक मवेशी की मृत्यु हो गई। जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा हैं, जिसका उपचार पशु चिकित्सक के जरिये कराया जा रहा है। बढ़ते उत्पात से ग्रामीण काफी भयभीत हैं।
        वनविभाग हाथियों को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है। हाथियों ने ग्राम में मवेशियों को तो मारा ही साथ ही खेतों में पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए धान की फसल को भी रौंद कर चौपट कर दिया। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आंकलन में जुट गया। हाथियों द्वारा हर रोज फसल रौंदे जाने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। क्षेत्र में 48 हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। हाथियों का दल दिन भर एक साथ रहता है और रात होते ही अलग-अलग बट जाता है, जिसकी वजह से हाथियों की निगरानी में काफी दिक्कतें होती है।