Home देश दिल्ली में अगले दो दिन का मौसम, क्या कहती है मौसम विभाग...

दिल्ली में अगले दो दिन का मौसम, क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट?

12
0
Spread the love

Delhi-NCR Weather: हल्की वर्षा और बूंदाबांदी के असर से आज भी राजधानी में गर्मी के तेवर अभी नरम ही बने हुए हैं। उमस भरी गर्मी से भी फिलहाल दिल्ली वासी थोड़ी राहत भी महसूस कर रहे हैं। यह राहत फिलहाल बरकरार रहेगी। इस बीच आज भी मौसम सुहाना ही बना रहेगा। दिन भर सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी बनी रह सकती है। बूंदाबांदी या हल्की वर्षा होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।

अगले एक दो दिन बाद बारिश होगी कम
न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक दो दिन बाद बरसात कुछ कम हो जाएगी। अगले कुछ दिनों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी रहेगा।

'संतोषजनक' श्रेणी में दिल्ली का एक्यूआई
मौसम की अनुकंपा से दिल्ली की हवा लगातार साफ ही चल रही है। Central Pollution Control Board (CPCB) के मुताबिक बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 133 रहा। इस स्तर की हवा को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है। 2-3 दिन तक वायु गुणवत्ता का कमोबेश यही स्तर बने रहने की संभावना है।