Home छत्तीसगढ़ स्मार्ट मीटर लगेगा पूरे छत्तीसगढ़ में, मनेंद्रगढ़ में हुई शुरुआत

स्मार्ट मीटर लगेगा पूरे छत्तीसगढ़ में, मनेंद्रगढ़ में हुई शुरुआत

13
0
Spread the love

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार के संयुक्त वित्त पोषण से सभी उपभोक्ताओं के वर्तमान, मीटर को चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर से बदलकर विद्युत की आपूर्ति की जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड समस्त शहरी एवं ग्रामीण जनों के मीटर को स्मार्ट मीटर में बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं उपभोक्ता संरक्षण करेंगी और मौजूदा मीटरो को स्मार्ट मीटर से बदलेगी।

स्मार्ट मीटर के लाभ- उपभोक्ता को वोल्टेज/आपूर्ति बाधित होने की पूर्व सूचना ऐप द्वारा दी जाएगी, बिलिंग में मानवीय हस्तक्षेप समाप्त होगा, सही रीडिंग व सही बिलिंग होगी, उपभोक्ता को खपत का डिटेल विवरण मिलेगा, अनुमान के आधार पर अग्रिम भुगतान की सुविधा, बिजली कट होने का भय समाप्त होगा, एप में अग्रिम राशि की डिटेल सूचना एवं विवरण मिलेगा, एक ही मीटर प्री-पेड , पोस्ट पेड़ एवं नेट मीटर पर कार्य करेगा।

मनेंद्रगढ़ में नए स्मार्ट मीटर लगने की शुरुआत वार्ड नंबर 20, नदी उस पर, केनरा बैंक के पास प्रथम मीटर बदल गया, इस दौरान विद्युत विभाग से ई.ई. नरेंद्र पाल सिंह, ए.ई. गुलाब कुमार गाबेल, एल.एम. विजय कुमार नेताम, सर्किल इंचार्ज (जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) – अमित कुमार सिंह, डिवीजन इंचार्ज – वीरेंद्र पांडे, प्रोजेक्ट इंचार्ज राजीव तिवारी, विमलेश गोयन, नरेश गुप्ता, सेन प्रताप सिंह, मुकेश सोनी, राहुल मजूमदार, संजय रजक उपस्थित रहे।