Home छत्तीसगढ़ प्रेम और मानवता का संदेश दिया बाबा गुरु घासीदास ने-आशीष छाबड़ा

प्रेम और मानवता का संदेश दिया बाबा गुरु घासीदास ने-आशीष छाबड़ा

138
0
Spread the love

प्रेम और मानवता का संदेश दिया बाबा गुरु घासीदास ने- बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

विधायक ने ग्राम आंनदगाव को 25 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का सौगात दिया

बेरला ब्लाक के ग्राम आनंदगाँव मे आयोजित परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुये मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा ने बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद माँगा
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियो एव श्रोताजनों को संबोधित करते हुये कहा कि परम् पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती का भव्य कार्यक्रम आज ग्राम आनंदगाँव के पावन धरा में रखा गया है,छत्तीसगढ़ में पूरे हर्सोउल्लास के साथ 18 दिसम्बर से बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती को उत्साह पूर्वक वातावरण में मनाते है,बाबा गुरुघासीदास ने ऊच-नीच के भेद भाव को मिटाने के लिए सामाजिक समरसता का संदेश दिया है,बाबा जी का संदेश आज भी प्रासांगिक है उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर विभिन्न समाजो को एक माला में पिरोने का कार्य किया,सत्य ही मानव की असली आभूषण है,सत्य के संदेश को अपने आचरण में उतार कर सतगुणी और संतज्ञानी बनने तथा नारी सम्मान एव पशुओं से प्रेम करने की बात कही,पंथी के जो गान है और उनके शब्दो को देखे उन शब्दों को समझे तो उन शब्दों में बहुत बड़ी गहराई है पंथी नृत्य और गान के बिना जयंती का कार्यक्रम अधूरा रहता है अभी पंथी के माध्यम से बाबा जी के संदेश को हम सब ने सुना गहराई को समझा सत्य से धरती खड़े,सत्य से खड़े आकाश बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन शब्द की गहराई काफी बड़ी है,बाबा जी का संदेश इसके अंदर छुपा हुआ है,बाबा के बताए मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति ही अपने जीवन में अपना तथा अपने परिवार को आगे बढ़ा पायेगा, गुरु घासीदास बाबा ने कहा था कि हमे नशा-पान का सेवन नही करना चाहिए,सदा सादा जीवन जीना चाहिए हम सभी को बाबा जी बताये मार्ग मे चल कर अपने जीवन को सफल बनाना है,साथ ही साथ मितानिन बहनों का सम्मान समारोह का भी कार्यक्रम रखा गयाहमारे मितानिन बहने सेवा भाव के माध्यम से लगातार गावो में सेवा दे रही है,स्वास्थ्य सेवाओं में मितानिन बहनों का योगदान ईश्वर का वरदान है उनके समर्पण भाव से ही आज क्षेत्र का भविष्य सुरक्षित एवं स्वस्थ है,छत्तीसगढ़ में ‘मितानिन’ बहनें बहुत बेहतरीन ढंग से ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा दे रही है। ‘मितानिन’ हमेशा आगे आकर काम करती हैं। हमेशा उदारतापूर्वक काम करतीं है। ‘मितानिन’, गाँव में स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहत्तर कार्य कर रही है। गर्भवती माताओं को समुचित व बेहत्तर स्वास्थ्य व उपचार में अपना अमूल्य योगदान दे रही है। जो समाज के बेहत्तरी के लिए अमूल्य कृति है।
‘मितानिन’, हमेशा कार्य के प्रति समर्पित रहीं है और आगे आकर काम करती रही हैं। जो समाज के अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। वे अपना सेवा उदारता व सेवा भाव से करती हैं। गाँवो में स्वास्थ्य की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। उनके इस प्रयास से गाँवों में स्वास्थ्य बेहत्तर हुआ है। ‘मितानिनों’ के सेवा से ही गाँवों में अनेक प्रकार की योजनाओं और सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाने में भी मदद मिली है। मितानिनो का साल,श्रीफल,साड़ी भेंट कर सम्मान किये साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम आनंदगाँव मे विधायक निधि से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच एव ग्रील निर्माण कार्य 01 लाख रुपये एव आंगनबाड़ी पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 20 लाख रुपए का फीता काट लोकार्पण किये साथ ही सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य 3.50 लाख रुपये का नारियल तोड़ भूमि-पूजन किये इस अवसर पर तोरण नायक,विजय पारख,रामेस्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,हीरा देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला,नवाज मुंशी खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,महेन्द्र वर्मा सदस्य जनपद पँचायत बेरला,हर्षिना कोशले सरपँच आंनदगाँव,प्रवीण शर्मा, इंदरचंद जैन,तखत राम साहू,चिंता कोशले,श्याममलाल साहू,भारत तिवारी,अशोक तिवारी,हनुमान वैष्णव,बिरेन्द्र बर्छिया, हनीफ मोहमद,तेजराम यादव,सुरेश साहू,गजानंद साहू,विनोद रजक,प्रदीप कोशले, कुमार धीवर,गंगाराम साहू,हरिलाल कोशले,गुड्डू सेन,गोविंदा राजपूत, लालू सेन,मोती कोशले,छन्नूलाल,सुखीराम बंजारे, रामसुख साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे