Home देश विकिपीडिया पर चला सुप्रीम कोर्ट का डंडा, जारी किए सख्त आदेश

विकिपीडिया पर चला सुप्रीम कोर्ट का डंडा, जारी किए सख्त आदेश

10
0
Spread the love

पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में यौन उत्पीड़न के बाद महिला इंटर्न डॉक्टर की हत्या के मामले को लेकर आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।बता दें कि, आज मंगलवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि विकिपीडिया पर पीड़िता का नाम और फोटोग्राफ अब भी दिखाया जा रहा है। इसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को संकेत दिया कि वह विकिपीडिया को पीड़िता का नाम और फोटोग्राफ हटाने का निर्देश देने वाला आदेश जारी करेगा।

पुलिस ने CBI को सबकुछ सौंपा

इस बीच, पश्चिम बंगाल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, उनके पास सीसीटीवी फुटेज समेत अपराध से जुड़ा कोई सबूत नहीं है। सारी सामग्री सीबीआई को सौंप दी गई है। पश्चिम बंगाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने कहा कि वह अपराध स्थल पर मौजूद अन्य लोगों के नाम सीलबंद लिफाफे में सीबीआई को देने के लिए तैयार हैं।