Home छत्तीसगढ़ पति ने अपनी पत्नी पर तीर से वारकर की हत्या और खुद...

पति ने अपनी पत्नी पर तीर से वारकर की हत्या और खुद लगा ली फांसी

4
0
Spread the love

कोरबा

श्यांग थाना अंतर्गत ठेंगरीमार गांव में जगन्नाथ मंझवार 37 वर्ष अपने परिवार के साथ रहता था। जगन्नाथ और उसकी पत्नी संतोषी मंझवार 35 वर्ष के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई शुरू हुई। पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता देख जगन्नाथ की मां पोते को लेकर घर से बाहर चली गई। उसके कुछ देर बाद जब आकर देखी तो उसके होश उड़ गए। घर में बेटे और बहू की लाश पड़ी हुई थी।

जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि पति-पत्नी की लाश एक ही कमरे में पड़ी हुई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पारिवारिक विवाद के चलते जगन्नाथ ने यह खौफनाक कदम उठाया । घटना स्थल से पुलिस ने खून से सने तीर-कमान बरामद किए हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि जगन्नाथ ने पत्नी की हत्या तीर से की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।