Home छत्तीसगढ़ सिंचाई की सुविधा ने किसान की जिंदगी में लाई खुशहाली

सिंचाई की सुविधा ने किसान की जिंदगी में लाई खुशहाली

162
0
Spread the love

बहोरन सिंह धान के बाद अन्य फसल लेने की कर रहे हैं तैयारी

    रायपुर 23 दिसंबर 2020

मरवाही निवासी श्री बहोरन सिंह की भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होने से धान की फसल ज्यादा होने लगी है। इससे उनकी आमदनी में इजाफा तो हुआ ही है अब वे इसी भूमि पर साग-सब्जी व दलहन की फसल उगाने की तैयारी कर रहे हैं। वे बताते है कि पहले सिंचाई की सुविधा नहीं होने से धान की फसल अच्छी नहीं हो पाती थी। जिससे उसे परिवार के भरण-पोषण चलाने में दिक्कत होती थी। श्री बहोरन पहले भूमिहीन थे, शासन की तरफ से मिले वनअधिकार पट्टे पर ग्राम पंचायत की मदद से उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत डबरी निर्माण किया। डबरी निर्माण कार्य में उनके परिवार और ग्रामवासियों को मनरेगा के तहत रोजगार भी मिला। श्री बहोरन ने बताया कि राज्य शासन की योजनाओं से मिले लाभ ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी है। आज उनका परिवार काफी खुश है और अच्छे से जीवन-यापन कर रहा है।