Home मध्यप्रदेश 85 साल के वृद्व को भरण-पोषण भत्ता न देने वाले दो बेटों...

85 साल के वृद्व को भरण-पोषण भत्ता न देने वाले दो बेटों और तीन पोतों पर मामला दर्ज

12
0
Spread the love

भोपाल। पिपलानी पुलिस ने 85 साल के वृद्व को एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद भी भरण-पोषण भत्ता न देने वाले दो बेटों और तीन पोतों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि बेटो और तीनो नाती ने भत्ता न देते हुए बुजुर्ग के साथ मारपीट कर गालियां देकर धमकाते हुए घर से भगा दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी वृद्व शिवचरण मेहर (85) निवासी भवानी चौक ने शिकायत कतरे हुए बताया की उन्होनें घर के नीचे दुकानें बनवा रखी हैं जिनका किराया उनके बेटे कोमल मेहर और रूपराम मेहर को मिलता है। तीसरे बेटे का देहांत हो जाने के कारण उसके हिस्से का किराया उनके तीन पोते रोहित, रोशन और राहुल लेते हैं। काफी समय पहले शिवचरण की पत्नि को देहांत हो जाने के कारण उन्होनें दूसरी शादी कर कर ली थी और दूसरी पत्नि के साथ दूसरे घर में रहने लगे थे। बाद में उन्हें बीमारियों ने घेर लिया। इलाज में काफी पैसा खर्च होने और कोई कमाई न होने के कारण उनकी आर्थिक हालत काफी दयनीय हो गई। वहीं पहली पत्नी के बेटों ने शिवचरण को किराया देना बंद कर दिया। शिवचरण ने बेटो से कई बार अपने इलाज और खाने-पीने के खर्चे के लिये पैसै मांगे लेकिन बेटो ने पैसै देने से मना कर दिया। बाद में शिवचरण ने अपने भरण-पोषण के लिए एसडीएम कोर्ट में आवेदन लगाया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों बेटे और तीन पोतों को हर महीने 8-8 हजार रुपए सहित कुल 24 हजार रुपये महीना भरण-पोषण भत्ते के रूप में शिवचरण को देने का आदेश दिया था। लेकिन काफी दिन बीत जाने पर भी बेटे-पोतों ने उन्हें गुजारा भत्ते की रकम नहीं दी। जब वह रहने के लिए वापस घर पहुंचे, तब बेटों ने उन्हें भीतर घुसने से मना करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार कर गाली-गलौच की और धमकाते हुए वहॉ से भगा दिया। इसके बाद फरियादी वृद्व थाने पहुंचे जहॉ प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।