Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर शिक्षादूत को उतारा मौत के घाट

नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर शिक्षादूत को उतारा मौत के घाट

11
0
Spread the love

सुकमा

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों की कायराना करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है. सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से नक्सलियों ने बर्बरता दिखाई है. नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर शिक्षादूत की लाठी-डंडों से पिटाई की. उसके बाद रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.

नक्सलियों ने शिक्षक दूधी अर्जुन पिता दूधी मंगड़ू निवासी गोंडपल्ली की हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

सुकमा पुलिस के अनुसार, इस हत्या में शामिल नक्सलियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. घटना के संबंध में जगरगुंडा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस घटना की गहन जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि 3 दिन पहले ही नक्सलियों ने बीजापुर जिले के जप्पेमरका गांव के दो ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाते हुए उनकी हत्या कर दी थी.