Home छत्तीसगढ़ गुरु घासीदास के बताये मार्ग पर चल कर बेमेतरा आर्थिक विकास का...

गुरु घासीदास के बताये मार्ग पर चल कर बेमेतरा आर्थिक विकास का बनेगा रोल मॉडल: बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

127
0
Spread the love

बाबा गुरु घासीदास के आदर्शो को करे आत्मसार

ग्राम अतरगढ़ी एव ग्राम बूढ़ाजौग को विधायक ने दिए 44 लाख रुपये के विकास कार्यो की सौगात..

बेरला ब्लाक के ग्राम अतरगढ़ी में आयोजित बाबा गुरुघासीदास जयंती समारोह में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये…सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा एव अतिथिगणों के द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिये
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती गुरु पूर्व के अवसर पर सर्व समाज के आस्था एव श्रद्धा के केन्द्र ग्राम अतरगढ़ी में के पावन धरा में जयंती मना रहे है, छत्तीसगढ़ में पूरे 18 दिसंबर बाबा गुरु घासीदास जयंती को उत्साह पूर्व वातावरण में मनाया जा रहा है,सत्य ही मानव का आभूषण है,सत्य के सदेश को अपने आचरण में उतार कर सतगुणी और संतज्ञानी बनने तथा नारी सम्मान एव पशुओं से प्रेम करने की बात कही,बाबा गुरु घासीदास ने ऊच-नीच के भेद भाव को मिटाने के लिए सामाजिक समरसता का संदेश दिया है और उनका संदेश आज भी प्रासंगीक उन्होने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर विभिन्न समाजों को एक माला में पिरोने का कार्य किया है,प्रदेश की हमारी सरकार ने बाबा जी के बताए सत्य के रास्ते पर चलने के उपदेश को आधार बनाकर कार्य कर रही है,और उनका संदेश हमारे लिये आज भी मार्गदर्शी आधार है,गांव वालों की विकास कार्यो की मांग किया गया था,जिसके लिए सरकार की योजना मुख़्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंर्तगत सरकारी स्कूल/ आगनबाड़ी/ शासकीय भवनों में पहुँच मार्गो के अंर्तगत ग्राम अतरगढ़ी में हाई स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 19.88 लाख रुपये एव आश्रित ग्राम बूढ़ाजौग में आगनबाड़ी पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 19.99 लाख रुपये की स्वीकृती किया था आज वह रोड़ बढ़िया बन गया दोनों जगहों का कार्य पूर्ण हो चुका है साथ ही विधायक बनने के बाद गाँव के विकास कार्य हेतु गली सीमेंटीकरण कार्य हेतु 02 कार्य के लिए 4.50 लाख रुपये की भी स्वीकृती किया था वह कार्य भी पूर्ण हो चुका है,आज समाज एव ग्रामवासियो के द्वारा जिस मंच में हम सभी बैठे है उसमें ग्रील एव टाईल्स निर्माण की मांग रखे है आज इस मंच से आप सभी को पूर्ण रूप से आश्वस्त दिलाना चाहता हु जो मांग आप सभी ने रखे है बहुत जल्द पूरा होगा मंच में ग्रील एव टाईल्स निर्माण कार्य हेतु 1.50 लाख रुपये की घोषणा किये… इस असवर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,मौजीराम साहू,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पँचायत बेमेतरा,मनिहार राम साहू सरपँच, दशरुराम साहू,दिवाकर साहू,संदिप साहू,मनीष साहू,गजानंद साहू,संतोष टंडन,ललित पुरैना,राजेश खूंटे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासि उपस्थित रहे