Home छत्तीसगढ़ ट्रक और कार में भिड़ंत… दोनों व्यापारियों की मौके पर मौत:

ट्रक और कार में भिड़ंत… दोनों व्यापारियों की मौके पर मौत:

148
0
Spread the love

कुरूद- रायपुर जगदलपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार कार और ट्रक में भिड़ंत से रायपुर के दो व्यापारियों की मौत हो गई| दोनों व्यापारी अपनी कार से जगदलपुर की ओर जा रहे थे, सूत्रों से बताया जा रहा है कि चाय पत्ती के व्यापारी थे | यह हादसा कुरूद के डांडेसरा के आसपास हुआ | हादसा इतना जोरदार था कि व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई|