Home देश तुमने अपना वीडियो देखा… गोल्ड जीतने वाले नवदीप से कैप पहनने के...

तुमने अपना वीडियो देखा… गोल्ड जीतने वाले नवदीप से कैप पहनने के लिए जमीन पर बैठ गए पीएम मोदी

20
0
Spread the love

पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मिलकर एक बार फिर सबका दिल जीत लिया. पीएम से नवदीप सिंह की मुलाकात का वीडियो तो वायरल हो गया है. नरेंद्र मोदी इस मुलाकात में ना सिर्फ नवदीप सिंह से उनके वायरल वीडियो पर सवाल पूछ लेते हैं बल्कि जमीन पर बैठकर उनके हाथ से कैप भी पहनते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल से अपने आवास पर मुलाकात की है. मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पीएम के हैंडल से जारी किया गया है. पीएम मोदी इस वीडियो में पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नवदीप सिंह से बातचीत कर रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा है, ‘मेरे दोस्त और भारत के गौरव नवदीप सिंह.’

नवदीप सिंह जैसे मोदी के पास पहुंचते हैं और अभिवादन करते हैं तो पीएम मुस्कुराते हुए उनके वायरल वीडियो के बारे में पूछते हैं, ‘तुमने अपना वीडियो देखा क्या. लोग क्या कह रहे हैं. सब लोग डरते हैं क्या. आप इतनी आक्रामकता के साथ कैसे प्रदर्शन करते हैं.’ इस पर नवदीप सिंह ने जवाब दिया, ‘पिछली बार मैं चौथे स्थान पर रहा था. इसलिए… और मैंने पेरिस जाने से पहले आपसे वादा किया था. अब वादा पूरा हो गया है.’

नवदीप सिंह ने इसके बाद पीएम मोदी को एक कैप भेंट की. नवदीप ने कहा, ‘मैं आपको एक कैप देना चाहता हूं.’ यह सुनते ही पीएम पाल्थी मारकर बैठ जाते हैं. फिर नवदीप सिंह उन्हें कैप पहनाते हैं. लंबी विश लिस्ट लेकर आए नवदीप इसके बाद पीएम से अपनी बांह पर ऑटोग्राफ मांगते हैं. जब पीएम उनकी दाईं बांह पर साइन करने लगते हैं तो नवदीप उन्हें रोककर कहते हैं कि सर इस हाथ (बाईं) पर. इसके बाद पीएम उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए कहते हैं, ‘अच्छा तुम भी मेरे जैसे हो.’

बता दें कि पुरुषों की भाला फेंक F41 स्पर्धा में नवदीप दूसरे स्थान पर रहे थे. बाद में उनका सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल दिया गया क्योंकि पहले स्थान पर रहने वाले ईरान के सादेग बेत सयाह को अयोग्य घोषित कर दिया गया था.