Home छत्तीसगढ़ सामूहिक मुंडन करवा रहे सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थियों को पुलिस ने...

सामूहिक मुंडन करवा रहे सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा

7
0
Spread the love

रायपुर

सामूहिक मुंडन करवाकर विरोध कर रहे सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थियों को पुलिस ने तेलीबांधा जलाशय के पास से खदेड़ा। उसके बाद सभी अभ्यर्थी नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पहुंचे जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए फिर से अपना विरोध जताया। इससे पहले युवकों ने मुंडन कराया और युवतियों ने प्रतिकात्मक रूप से अपनी चोटी का सिरा कटवाकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान अभ्यार्थियों ने कहा कि उनकी अभिभावक सरकार है जो मर गई है इसलिए यह कर रहे हैं। अब तक 15 अभ्यर्थियों ने मुंडन करा लिया है। ये लोग तेलीबांधा तालाब में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर मुंडन करवा रहे हैं। सूची जारी करने की तारीख नहीं मिलने पर युवतियां भी मुंडन करवाएंगी।