Home छत्तीसगढ़ जवानों को नुकसान पंहुचाने नक्सलियों ने लगाया था बम,जवानों ने बरामद कर...

जवानों को नुकसान पंहुचाने नक्सलियों ने लगाया था बम,जवानों ने बरामद कर किया निष्क्रिय।

87
0
Spread the love

बीजापुर-बीजापुर जिले में जवानों ने एक बार फिर माओवादियों के नापाक साजिश पर पानी फेर दिया है।जवानों ने नक्सलियों के लगाए IED बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है। सड़क निर्माण कार्यों के सुरक्षा में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने यह साजिश रची थी, लेकिन समय रहते ही जवानों ने इसे नाकाम कर दिया.
 
नक्सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार-बुरजी मार्ग पर 5 किलो का आईईडी लगाया हुआ था।इलाके में सड़क निर्माण कराया जा रहा है जिसकी सुरक्षा में जवानों की तैनाती की गई।इससे बौखलाए माओवादी जवानों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे।यह आईईडी पुसनार-बुरजी मार्ग पर रोड से 60 मीटर अंदर लगाया गया था।पुलिस ने इसे बरामद कर बीडीएस की टीम को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद बीडीएस की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और बम को डिफ्यूज कर दिया।