Home छत्तीसगढ़ सिंचाई सुविधा बढ़ने से किसानों की आय बढ़ाने के साथ कृषि रकबे...

सिंचाई सुविधा बढ़ने से किसानों की आय बढ़ाने के साथ कृषि रकबे में होगी वृद्धि- विक्रम मंडावी

128
0
Spread the love

क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का होगा विस्तार,विधायक एवं कलेक्टर ने भोपालपटनम क्षेत्र का किया दौरा।

बीजापुर-बीजापुर जिले में सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए रणनीति तैयार की जा रही है।क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के विस्तार को पहली प्राथमिकता के रूप में रखी गई हैं।
इसी उद्देश्य को लेकर बस्तर प्राधिकरण उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक विक्रम मण्डावी,कलेक्टर रितेश अग्रवाल सहित जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम अन्य जिला सदस्य , जिला सीईओ पोषण चंद्राकर के अलावा जल संसाधन विभाग के ईई जे.पी. सुमन ,जिले के जनप्रतिनिधियों व प्रशानिक अमलो के साथ विकासखण्ड भोपालपटनम के ग्राम पंचायत मिनकापल्ली के कोमतापल्ली के अलावा संगमपल्ली और उस्कालेड के तालाब का निरीक्षण किया।

विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के साथ कृषि रकबे में वृद्धि के लिए आवश्यक है कि
किसानों को खेतों की सिचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल पाए।हमारी सरकार किसानों के आय में वृद्धि के लिए संकल्पित है।कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की भोगौलिक परिस्थितियों की जानकारी लेकर जिला अधिकारियों व विकाशखण्ड स्तर के तकनीकी अमलों को मिलकर सिचाई सुविधा विस्तार की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।इस दौरे में जिला व जनपद स्तर के जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी भी उपस्थित थे।