Home मनोरंजन ‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया ट्विस्ट, सवि जादूगरनी बनकर...

‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया ट्विस्ट, सवि जादूगरनी बनकर रजत की बालों को आधी रात में कुतरेगी

12
0
Spread the love

"गुम है किसी के प्यार में" की कहानी में इस समय बवाल मचा हुआ है। रजत इस समय अपने ही खून पर शक कर रहा है। सवि सवि भी अब ये बात जान चुकी हैष सच पता चलने के बाद सवि अब रजत का जीना हराम कर देगी। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें इस बात का सबूत है। "गुम है किसी के प्यार में" के आने वाले एपिसोड में सवि रजत और सई का DNA टेस्ट करवाने की ठानेगी। ये काम करने के लिए सवि सबूत जमा करेगी। ये काम करने में सवि के पसीने छूटने वाले हैं।

रजत के सामने सच लाने का फैसला करेगी सवि
रजत नशे में सवि को बताएगा कि सई उसकी बेटी नहीं है। ऐसे में सवि देखेगी कि सई और रजत की हरकतें कितनी मिलती हैं। ऐसे में सवि सच जानने के लिए सवि साइंस का सहारा लेगी।

DNA टेस्ट करवाने के लिए जमा करेगी सबूत
DNA टेस्ट करवाने के लिए सवि रजत को नाखून काटने के लिए उकसाएगी। गुस्से में रजत ऑफिस जाने की बजाय अपने नाखून कुतरना शुरू कर देगा।

सासूमां पकड़ेगी सवि को रंगे हाथ
सवि को टॉवल से बाल निकालते देखकर भाग्यश्री भी घबरा जाएगी। भाग्यश्री को लगने लगेगा कि सवि उसके बेटे पर जादू करने की कोशिश कर रही है। भाग्यश्री गाना गाकर पूरे परिवार को ये सारी बात बताएगी।