Home छत्तीसगढ़ जिले के चहुंमुखी विकास हेतु जिला प्रशासन की अनूठी पहल “मनवा बीजापुर’’

जिले के चहुंमुखी विकास हेतु जिला प्रशासन की अनूठी पहल “मनवा बीजापुर’’

490
0
Spread the love

बीजापुर-बीजापुर जिले के चहुंमुखी विकास की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल ’’मनवा बीजापुर’’ शुरु की गयी है।जिसमें विकास के प्रति सजग,सक्रिय एवं जागरुक लोगों की एकजुटता और सहभागिता से बीजापुर जिले कोे सशक्त व उन्नत बनाने सहित सकारात्मक पहचान दिलाने पहल की जायेगी।इस महत्ती पहल से जुड़ने के लिए कवबेण्हववहसमण्बवउ लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी लोगों से इस पहल से जुड़ने आग्रह किया गया है कि अपने बीजापुर को सशक्त एंव उन्नत बनाने सहित सकारात्मक पहचान दिलाने हर एक की भागीदारी महत्वपूर्ण है,हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा और अपने क्षेत्र के विकास हेतु कटिबद्धता के  साथ हर परिस्थिति से लड़ने आगे आना होगा। ’’मनवा बीजापुर’’ की परिकल्पना इसी महत्ती ध्येय को ध्यान में रखकर की गयी है।इस ओर प्रशासन के साथ हर व्यक्ति एक स्वंयसेवी के रुप में जुड़कर अपनी सहभागिता निभा सकेंगे।इस दिशा में आज कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों,अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों की बैठक में ‘‘मनवा बीजापुर’’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए व्यापक विचार-विमर्श कर कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया गया।