Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से हुआ खाल्हेदेवरी में हुआ...

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से हुआ खाल्हेदेवरी में हुआ कबीर सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

352
0
Spread the love

खाल्हेदेवरी को मिला 670.02 लाख रुपये की विकास कार्यो की सौगात.ग्रामवासियो ने विधायक का जताया आभार..

बेरला ब्लाक के ग्राम खाल्हेदेवरी में आयोजित लोकापर्ण एव भूमिपुजन कार्यक्रम में मुख़्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा उपस्थित रहे,ग्रामवासियो ने विधायक एव अतिथिगणों का गढ़वा बाजा-राउत नृत्य के साथ जगह जगह फूलों से स्वागत करते हुए भव्य स्वागत किया गया…

सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा एव अतिथिगणों के द्वारा सामुदायिक पशु आश्रय केन्द्र का फीता काट लोकार्पण किये साथ ही विधायक निधि से स्वीकृत कबीर सामुदायिक भवन का नारियल तोड़ भूमिपूजन किये….
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज ग्राम खाल्हेदेवरी में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एव भूमि पूजन का भव्य कार्यक्रम रखा गया है,पूर्व में मैं जब जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष था उस समय विभिन्न कार्यकर्मो खाल्हेदेवरी आना होता था,उस भी कबीर सामुदायीक भवन निर्माण की मांग पर चर्चा होता था,आप के आशीर्वाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायक बना के आप सब क्षेत्र की प्राधिनिधि बना के भेजे है विधायक बनने के बाद जस झांकी के कार्यक्रम में आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला था उस समय भी कबीर सामुदायिक भवन की मांग किया था जिसके लिए 05 लाख रुपये स्वीकृती किया था आज सद्गगुरु कबीर साहेब,पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब के आशीर्वाद से कबीर सामुदायिक भवन भूमि पूजन किये है,साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी के अंर्तगत 05.99 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक पशु आश्रय केन्द्र का भी लोकपर्ण किये है,बहुत पुरानी मांग खाल्हेदेवरी से बारगांव पहुच मार्ग का था विधायक बनने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से निवेदन कर खाल्हेदेवरी से बारगांव पहुच मार्ग के निर्माण कार्य की लागत राशि 06 करोड़ 39 लाख की स्वीकृति मिला काम भी चालू हो गया है बहुत जल्द पहुँच मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा साथ ही सुगम सड़क योजना अंर्तगत स्कूल आगनबाड़ी पहुँच मार्ग के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति हुआ है, आज ही के दिन 2018 में आप सभी के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बना था एक प्रदेश में छत्तीसगढ़ सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने हो रहा है,राज्य सरकार ने किसानों के लिए कर्जमाफी,धान खरीदी,सुराजी गाँव,राजीव गांधी किसान न्याय योजना,और गोधन न्याय योजना जैसे अनेक योजना लागू की जिससे गाँवो को निरन्तर शक्ति मिल रही है,इसके साथ ही साथ राज्य सरकार की नीतियों का उधोक और व्यापार जगत में भी सकारात्मक असर दिखा,पूरा देश कोरोना संकट के मंदी से प्रभावित था,जबकि छत्तीसगढ़ मंदी से अछूता रहा,मनरेगा जैसी योजना से बेरोजगारी की दर में कमी आई गोधन न्याय योजना तो प्रतीक है,की जिस तरह सरकार ने सर्वहारा के हक में एक साहसिक कदम उठाया है,गो
बर बेचकर भी धन कमाया जा सकता है,प्रदेश में मुख़्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने सबसे पहले काम किसी काकज मे हस्ताक्षर किये है,किसान साथियों के कर्जा माफी के काकज में हस्ताकक्षर किये है धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देने वाला पूरा देश के किसी भी प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये नही दे रही है,धान का समर्थन मूल्य अगर कोई दे रहे है,वो प्रदेश के सरकार भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार दे रही है,उसके पीछे का है प्रदेश के मुखिया किसान के बेटा है,किसानो के पीड़ा को अच्छे से जानते है समझते है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल का मानना है,अगर प्रदेश के किसानो आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा तभी प्रदेश मजबूत होगा,प्रदेश के यसस्वी मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख़्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिये स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया, है,जिसका सीधा लाभ हमारे दाई- दिदी को मिलेगा,इस स्पेशल महिला मेडिकल मोबाईल क्लीनिक देश मे अपनी तरह की पहली अनूठी क्लीनिक है,इस क्लीनिक की गाड़ियों में केवल महिला मरीजो को हो निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी,दाई-दीदी क्लीनिक गाड़ियों में केवल महिला स्टॉप तथा महिला डॉक्टर महिला लैब टेक्नीशियन एव महिला एएनएम ही कार्यरत रहेंगे,आज इस क्लीनिक के शुरू हो जाने से महिला श्रमिको एव स्लम क्षेत्रो में निवासरत महिलाओं एव बच्चियों को अपने घर के निकट ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी, साथ ही…प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत गोधन न्याय योजना की भी शुरुआत की गई है जिसका लाभ सीधा ग्रामीणों को हो रहा है,प्रदेश सरकार की बहुआयामी महत्वाकाक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी के, अंर्तगत गोधन न्याय योजना से जिले के गौपालको किसानों ओएऔर ग्रामीणों के लिये सार्थक हो रही है,योजना का लाभ उठाकर किसान गौठानो में गोबर विक्रय कर रहे है साथ ही गुणवक्ता युक्त वर्मी कम्पोस्त खाद अपने खेतों में डालकर खेतो की उर्वकता शक्ति भी बढ़ाने की ओर अग्रसर है इस योजना से ग्रामीणों में काफी उत्साह है,बारी के माध्यम से साग सब्जी के उत्पादन के साथ ही स्व:सहायता समूहों की महिलाओं आजीविका सवर्धन विविध गतिविधियां करते हुए वर्मी कम्पोस्ट खाद एव गोबर के लकड़ा व दिये तैयार करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे है साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने गौठान सामिति-महिला स्व:सहायता समूहों के सदस्यों का सम्मान किये साथ ही कक्षा दशवीं में उर्तीण हुये कु.राधा, एव कु.रामेश्वरी का प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया इस अवसर पर विजय पारख,तखत राम साहू,इन्द्रचन्द जैन,पुष्पा टंकेश साहू सभापति जिला पंचायत बेमेतरा,नवाज मुंशी खान उपाध्यक्ष जनपद बेरला,सुभम वर्मा,ममता वर्मा अध्यक्ष सरपँच संघ बेरला,अमरीका साहू,यामनी वैष्णव सदस्य जनपद बेरला,भारती साहू सरपँच,अजय ठाकुर,संतराम साहू,हरिराम साहू,मौजीराम साहू,कृष्ना साहू,विशाल,शुभराम साहू,डॉ.परमेश्वर साहू,पालन साहू,मनीष साहू,पिंटू साहू,प्रेमु साहू,जनकराम धीवर सरपँच सरदा,संदिप साहू सरपँच सिंगदेही,चोवाराम साहू,गुलाब साहू,छोटू साहू,देवनारायन साहू,श्यामलाल साहू,सोहन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे